केदारनाथ मंदिर में दिखेंगी विरनामा की मां दुर्गा , बंगाल के कारीगर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
केदारनाथ मंदिर में दिखेंगी विरनामा की मां दुर्गा , बंगाल के कारीगर
काशीचक(नवादा ): विगत 24 वर्षों से वैष्णव पद्धति से न्यू माँ दुर्गा की पूजा की जा रही है। वर्ष 2000 में सबसे पहली बार माता की प्रतिमा स्थापित की गयी थी। तब से लेकर आज तक हर वार नए निखार के साथ पूजा जारी है। दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उर्फ टुना महतो ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार माता का पंडाल उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के स्वरूप में बनाया जाएगा ।
6 लाख रुपये का खर्च का बजट रखा गया है ।
अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उर्फ टुना महतो ने बताया कि इस बार बड़े बजट के तहत 5 से 6 लाख रुपए खर्च आएगा जिसमें मूर्ति पर 50 हजार ,पंडाल पर 3.5 लाख, लाइटिंग पर 1 लाख , प्रसाद एवं अन्य खर्च 1 से 2 लाख का लक्ष्य रखा गया है। माता कि स्थाई प्रतिमा होगी जबकि विशेष साज सज्जा पर जोड दिया गया है ।मूर्ति के साथ पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगर कर रहे हैं। पूजन के लिए आचार्य प्रवीण चन्द्र पाण्डेय विरनामा के होंगे। वैष्णवी पद्धति से पूजा होगी। पूजन के दौरान सुरक्षा के लिए भोलेंटीयर तैनात रहेगा साथ ही साथ काशीचक थाना पुलिस भी रहेगा। मेले में सक्रिय युवाओं की टोली निरंतर निगरानी में लगे रहेंगे। दशमी को महाप्रसाद के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space