दुर्गापूजा को लेकर अपर समाहर्ता व एसपी ने शांति समिति की बैठक कर दिए जरूरी दिशा-निर्देश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाईः-एसपी
वारिसलीगंज (नवादा) डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के दिशा-निर्देश पर शुक्रवार को एसपी अभिनव धीमन तथा अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए वारिसलीगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित गई।इस दौरान शांति समिति के सदस्यों व आयोजकों से दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने के संबंध में बारी-बारी से फिडबैक और सुझाव लिया गया।अपर समाहर्त्ता चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह संयम और सहनशीलता का पर्व है।सभी पर्वों को आपसी समवन्य और शांति माहौल में मनाने की अपील किया गया। उन्होंने कहा कि अच्छे व्यवहार से कार्य करें।अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हर तरह की व्यवस्था की गई है।अपर समाहर्त्ता श्री आजाद ने कहा कि पूजा में मानक संचालन की प्रक्रिया का अनुपालन करना आवश्यक होगा।साफ-सफाई और लाईटिंग की भी व्यवस्था होगी।मेला में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया। वहीं एसपी श्री धीमन ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस पदाधिकारियों एवं पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हुई है। समस्याओं को समाधान करने के लिए कार्य किया जा रहा है।मेला में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ महिला तथा पुरूष जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह वाला मैसेज नहीं फैलायें,अन्यथा प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी। नवयुवक अति उत्साह में कोई गलत कार्य न करें।अभिभावक इसपर अवश्य ध्यान दें।भीड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहेगा। पुराने रूट चार्ट का अनुपालन करना होगा। सभी पूजा पंडालों में माईक से आवश्यक सूचना प्रसारित करेंगे।थाना परिसर में कार्यक्रम का संचालन सदर एसडीओ अखिलेश कुमार द्वारा किया गया।उन्होंने कहा कि सप्तमी से वारिसलीगंज में चांदनी चौक और पटेल चौक पर ड्रॉप गेट लगाया जायेगा। भारी वाहनों का प्रवेश निषेध होगा। सभी पूजा पंडाल के आयोजकों को शर्तों का अनुपालन करना होगा।पूजा पंडाल से लेकर सभी सड़क मार्गों पर पुलिस बल, दंडाधिकारी की तैनाती रहेगी।पूजा समिति के लोग भी अपने स्तर से सतर्कता बरतेंगे।कहीं से भी कोई सूचना मिले तो फौरन प्रशासन को सूचित करें।शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है।पूजा समिति के सदस्यों से अधिकारियों ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर नर्तकिय का अश्लील डांस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।वारिसलीगंज बाजार को जाम से मुक्त करने के लिए दुर्गापूजा के बाद पहल करने की बात कही गई।बाजार में पिछले कुछ दिनों से आधा दर्जन साढ़ (आवारा पशुओं) का आतंक से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को सदर एसडीएम ने निर्देशित किया।वही वारिसलीगंज में बिजली की समस्या उत्पन्न होने का लेकर लोगों ने अधिकारियों के समक्ष बताया।अतिथियों का स्वागत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने किया।मौके पर सदर एसडीएम अखिलेश कुमार,एसडीपीओ महेश चौधरी,अंचलाधिकारी वारिसलीगंज,कार्यपालक पदाधिकारी,काशीचक एवं शाहपुर के संबंधित पदाधिकारी,वारिसलीगंज,विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह,शिक्षाविद डा. गोविंद जी तिवारी,अपसढ मुखिया राजकुमार सिंह,अरुणजय मेहता,जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार,चकवाय मुखिया,मोहिउद्दीनपुर मुखिया प्रभु प्रसाद,नगर उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद समेत अन्य समान्नित लोग उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space