नगर भवन नवादा में सांस्कृतिक-सह-सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा नगर भवन में स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया एवं नृत्य के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। ज्ञातव्य हो कि स्वच्छता ही सेवा का आयोजन 14 सितम्बर से 02 अक्टूवर 2024 तक निर्धारित था। इस कार्यक्रम का थीम ’’स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि महात्मा गॉधी हमारे राष्ट्रपिता द्वारा जो भी सिद्धान्त दिये गए, जो भी विचारधारा लायी गयी, उसे अपने जीवन में अपनाएं। सत्य, अहिंसा, शांति इन सभी तत्वों को मानें और समाज में सभी लोगों को प्रेरित करें कि सौहार्दपूर्ण तरीके से रहें, जिससे हमलोग समाज को आगे ले जा सकें। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में गॉधी जी द्वारा सचेत किये गए सात पापकर्माें को पुर्नस्मरण कराया गया। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें इसे याद रखना चाहिए कि बिना काम के धन, विवके के बिना आनंद, चरित्र के बिना ज्ञान, नैतिकता के बिना व्यापार, मानवता के बिना विज्ञान, त्याग के बिना पूजा, सिद्धान्त के बिना राजनीति इसे जो कोई समझ लेता है और इस मंत्र को जो अपने जीवन में उतार लेता है, उसका जीवन बहुत ही सुखदायी हो जायेगा और उसके समाज का भी जीवन सुखद हो जायेगा
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चे समाज की नई पीढ़ी होते हैं, उन्हें साफ-सफाई का दिनचर्या और आचरण देकर हम एक स्वच्छ समाज के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता नवादा, डायरेक्टर डीआरडीए नवादा, जिला कल्याण पदाधिकारी नवादा, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नवादा, डीपीओ शिक्षा के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space