रजौली में बारबालों के डांस में चली गोली एक घायल दो को हिरासत में लिया गया है

Oplus_131072
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली में बारबालों के डांस में चली गोली एक घायल दो को हिरासत में लिया गया है
रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत के भडरा गांव मैं बुधवार की रात नरेश यादव के बेटे पिंटू यादव के बेटा का छठयारी कार्यक्रम में बारबालों के डांस में गांव के बाहर के कुछ शरारती एक द्वारा कई राउंड अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमें नरेश यादव को गोली लगने से हुआ घायल हो गया है जिसे पावापुरी में इलाज चल रहा है घटना को अंजाम देने वाले दो को हिरासत में लिया गया है रजौली के भडरा गांव में छठी कार्यक्रम के दौरान गोली चलाया गया था इस गोलीबारी में नरेश यादव घायल बताए जा रहे हैं जिसे पावापुरी रिम्स मैं इलाज चल रहा है घटना की सूचना मिलते ही
मौके पर पहुंचे रजौली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि रजौली थाना क्षेत्र के भडरा गांव में छठी कार्यक्रम के दौरान गोली चलने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है साथ ही सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है साथ ही गोली चलने से एक व्यक्ति नरेश यादव घायल हो चुके हैं जिसे पावापुरी रिम्स में इलाज रथ है साथ ही रजौली थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाएगी

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space