डीएम-एसपी माखर पंचायत में विषेष ग्राम सभा में हुए उपस्थित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
डीएम-एसपी माखर पंचायत में विषेष ग्राम सभा में हुए उपस्थित
सनोज कुमार संगम
नवादा जिला पदाधिकारी, आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने आज अकबरपुर प्रखंड के माखर पंचायत सरकार भवन हुड़राही में गॉधी जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजित कार्यक्रम में भाग लिए। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज के दिन हमारे राष्ट्रपिता का जन्म हुआ था साथ ही लाल बहादुर शात्री जी का भी आज जन्म दिवस है। महात्मा गॉधी के आदर्श, उनके व्यवहार, उनके आचरण से हमलोग लाभान्वित हुए। गॉधी जी का कथन था सत्य और अहिंसा, अहिंसा परमो धर्म। हम अपने उपर चेतना जगाते हैं कि उनके आचरण का अनुशरण करेंगे। उन्होंने बताया कि जिस समय हम विकट परिस्थिति से जूझ रहे थे और परतंत्र थे, उन्होंने हम सवों को आजादी दिलायी थी जिलाधिकारी ने स्वच्छता के बारे में बताया कि स्वच्छता देवत्व का दूसरा रूप है, परिवेश की स्वच्छता, मन की स्वच्छता एवं वातावरण की स्वच्छता होनी चाहिए। उन्होंने स्वच्छता पर युवाओं से अपील किया कि आप सकारात्मक दृष्टिकोण बनायें। वैमनस्यता नहीं रखंे। उन्होंने कहा कि इस ग्राम सभा में आपके जो विचार हैं, उसे रेखांकित किया जायेगा। आज तकनीकी परिवर्तन का दौर है। सरकार की सभी योजनाएं धरातल पर लाने के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है। बहुत सारी योजनाएं सरकार द्वारा चलायी जा रही है। इसका आप लाभ लें। इस ग्राम सभा आयोजन के माध्यम से आपलोगों की शिकायतें और महत्वपूर्ण विकास के लिए जो भी सहमति होगी जिला प्रशासन के द्वारा सभी कार्य पूर्ण कराये जायेंगे। पानी की समस्या को लेकर उन्होंने बताया कि वार्डाें एवं बसावटों में छुटे हुए नल-जल की समस्या को शीघ्र ही दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली मजबूत है। लोक सभा चुनाव-2024 में कम वोट होने पर उन्होंने बताया कि आप वोट अवश्य करें, लोगों में वोट देने की प्रणाली को जागरूक करें। मतदान करना आवश्यक है। आज पंचायत सरकार भवन परिसर में बृक्षारोपण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्धारा किया गया। उन्होंने वृक्षारोपण के बारे में सभी आम जनता से आग्रह किया कि एक पेड़ अपने नाम पर या अपने मॉ/बृद्धजनों के नाम पर अवश्य लगायें इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छता ही ईश्वर का सम्मान है। अगर आप अपने घर, अपने आस-पास की जगहों पर साफ-सफाई रखेंगे, अपने पड़ोसी जो हैं, वो भी साफ-सफाई रखेंगे तो पूरा गॉव एवं पूरे पंचायत में स्वच्छता का माहौल बनेगा। मन की स्वच्छता रखें, अच्छे विचार रखें, स्वच्छता के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करें, वो अपने माता-पिता, बड़े बूजुर्गाें का सम्मान करें। इससे उनका भविष्य उज्वल होगा। गॉधी जी के अन्य संदेश बहुत ही महत्वपूर्ण रहे हैं, वे बिना हिंसा के देश की आजादी के लिए लड़े। गॉधी जी के विचारों को अपने बच्चों के बीच साझा करें।आज जिलाधिकारी द्वारा नशामुक्ति, फिट इंडिया एवं स्वच्छता पर सभी ग्रामवासियों एवं मौजूद कर्मियों को शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीसीएलआर रजौली, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ-साथ सम्मानित जन प्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space