स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया प्रेसवार्ता, बताया गरीब को लूटने का तंत्र

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा : सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष सतीश कुमार मंटन की अध्यक्षता में स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को लेकर प्रेस वार्ता किया गया। इस मौके पर उन्होंने बिहार सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए स्मार्ट मीटर एवं प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं के परेशानियों की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा आज जिन उपभोक्ताओं का बिल ₹1000 आता था,उनका बिल कभी 3000 कभी 3500 हो ,तो कभी ₹4000 आता है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई ऐसे स्टेट हैं, जहां कि स्मार्ट मीटर एवं प्रीपेड मीटर नहीं लगाया। गुजरात सरकार ने भी इसपर समीक्षा की बात की है। जिला अध्यक्ष ने बिहार सरकार से अपील करते हुए स्मार्ट मीटर एवं प्रीपेड मीटर को अभिलंब रोक लगाने की बात कही है। इस कार्यक्रम को लेकर जन जागरण कार्यक्रम हर प्रखंड में 2 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अंजनी कुमार पप्पू रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी, राजीव कुमार, रजनीकांत दीक्षित, यूथ जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद अंसारी, बंगाली पासवान ,सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष गोपेश कुमार, अरविंद कुमार, रोह प्रखंड अध्यक्ष नीरज पासवान ,महिला जिला अध्यक्ष शमा परवीन ,आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space