सरकंडा सकरी नदी मे डुबे व्यक्ति का 72 घंटे बाद SDRF टीम के सहयोग से निकाला गया शव।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोविंदपुर, नवादा:- गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा सकरी नदी मे डुबे व्यक्ति का शव 72 घंटे के बाद एस डी आर एफ टीम की लगातार प्रयास के बाद शनिवार की संध्या 5:00 बजे नदी मे डूबे हुए व्यक्ति के शव को ढूंढ निकाला. बुधवार संध्या को सकरी नदी के तेज बहाव में सरकंडा गांव के एक व्यक्ति के बह जाने की सूचना मिलने के बाद अंचल अधिकारी संजीव कुमार व स्थानीय पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ टीम के साथ दो दिनों से लगातर डूबे हुए व्यक्ति की तलाश में कैंप कर रहे थे जो आखिरकार शनिवार संध्या को सफलता हासिल हुई. अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा मुझे सूचना दिया गया था कि बुधवार संध्या को सरकंडा गांव के परसोनिया टोला निवासी केशव राजवंशी के 60 वर्षीय पुत्र परमेश्वर राजवंशी गांव के समीप सकरी नदी के तेज धार में बह गए हैं. सूचना मिलने के बाद गया से एसडीआरएफ की टीम को शुक्रवार को घटनास्थल पर बुलाया गया जो उसके द्वारा संध्या तक लगातार डूबे हुए व्यक्ति को तलाशने का प्रयास किया गया परंतु सफलता नहीं मिलने के कारण उसे रात्रि में रोक लिया गया और पुनः शनिवार सुबह से ही एसडीआरएफ के टीम सरकंडा घाट से लेकर लखपत विगहा घाट तक डूबे हुए व्यक्ति को खोजने में लग गए थे और आखिरकार आपो ठाकुर स्थित पकिया पर नदी घाट के समीप झाड़ी में फंसे हुए परमेश्वर राजवंशी का शव देखा गया और काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. सीओ संजीव कुमार ने यह भी बताया कि शव को ढूंढने में ग्रामीणों का काफी सहयोग मिला और नदी किनारे बसे हुए लोगों से अपील किया है कि खासकर बारिश के मौसम में सकरी नदी में अचानक पानी बढ़ जाती है जो इससे अपने आप को सावधानियां बरतें. इधर शव मिलने की सूचना मिलते ही उसे देखने के लिए घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई साथ ही मृतक के परिजन दहाड़ मार मार कर रोने लगे जिससे पूरा गांव मातम में पसर गया. वहीं एसडीआरएफ टीम के साथ सीओ संजीव कुमार के अलावा कैंप कर रहे गोविंदपुर थाना के एएसआई सुधीर कुमार तिवारी शव को अपने कब्जे में कर अंतः परीक्षण के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space