निपुण भारत मिशन लक्ष्य को लेकर पिरामल फाउंडेशन ने बी आर सी मेसकौर में किया अहम बैठक।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शनिवार को बी आर सी मेसकौर में पिरामल फाउंडेशन के अंतर्गत एक बैठक रखा गया।इस दौरान अंकांक्षी जिला कार्यक्रम के सहयोगी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर संजीव सिँह यादव और मेसकौर प्रखंड के सहयोगी गाँधी फेलो आशुतोष तिवारी,अदिति मिश्रा ने मेसकौर प्रखंड में आदर्श विद्यालय की रुपरेखा से संबंधित अजेंडा पर विस्तृत चर्चा की।प्रोग्राम लीडर संजीव सिँह के द्वारा कहाँ गया की जिले के साथ-साथ मेसकौर के हर गांव में सर्वांगीण विकास के लिए पीरामल फाउंडेशन तीन चैनल को लेकर एक ऐसा संगठन बना रही है जो सब मिलकर मेसकौर प्रखंड का विकास करेंगे। इसमें युवा, मीडिया, एनजीओ, एसएचजी, पीआरआई और घार्मिक गुरु आदि चैनल में शामिल होंगे। ये सभी चैनल मेसकौर में अंतिम पायदान पर बैठे लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उसे सरकार तक पहुंचाएंगे ताकि उन सभी को सरकारी योजना का लाभ मिल सके। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर ने कहाँ किया यह फाउंडेशन आयोग के प्रोजेक्ट आकांक्षी जिला कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन के अंतर्गत निपुण भारत मिशन लक्ष्य पर कार्य कर रहें है।जिसमे सभी विद्यालय में बाल संसद का गठन के बाद बैठक कर उसे सक्रिय करना है। सभी विद्यालय में पठन पठान की मूल समस्या पर चर्चा की गईं।सभी को मिलकर एफ एल एन एवं चहक योजना के तहत बच्चों को खेल खेल में सीखना है। आने वाले दिनों में hm सभी विद्यालयों मे स्कुल प्रोसेस जिसमे चेतना सत्र, क्लासरूम ऑब्जेक्शन, लाइब्रेरी,बाल संसद,हमारा विद्यालय आदर्श विद्यालय की योजना पर जानकारी साझा की। मेसकौर बीपीएम चन्दन कुमार ने इस कार्य के लिए प्रखंड के दस विभिन्न विद्यालयों के शिक्षको को नॉमिनेट किया जो क्रमशः है -निवास शर्मा, कुणाल कुमार,जमाल अहमद, आनंदी कुमार पान,नरेश कुमार सिँह, अमित कुमार,विशाल गौरव, तौकीर आलम,अजहर उदौला, एवं राकेश कुमार तरुण को नॉमिनेट किया गया।मौके पर बी आर पी प्रभात कुमार, बीरेंद्र रविदास, नरेश कुमार, महेंद्र प्रसाद उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space