सरकंडा पहाड़ से एक युवक का शव बरामद जांच मे जुटी पुलिस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोविंदपुर, नवादा:-गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा पहाड़ के गोविंदपुर थाना व रोह सीमा थाना क्षेत्र से सटे बड़का कोलवा के घने सरपटवा जंगल से गुरुवार सुबह को गोविंदपुर पुलिस ने एक शव को बरामद किया है जहां उसका अंतः परीक्षण के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. मृतक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर डीह निवासी स्वर्गीय रामविलास राजवंशी के 35 वर्षीय पुत्र राजन राजवंशी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गोविंदपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सरकंडा व महाबरा से सटे बड़का कोलवा के घने सरपटवा के जंगल में एक शव पड़ा हुआ है जो सूचना के आलोक में थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल दलबल के साथ जिसमें शामिल अपर थाना अध्यक्ष सुबोध पासवान, एसआई ललन राम के अलावा अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर इसकी सूचना रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार एवं नवादा एफएसएल टीम को दिया जो एफएसएल टीम में शामिल रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर उसके इर्द गिर्द पड़े चीजों का जांच किया. इधर रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार भी सकरी नदी में अधिक पानी रहने के कारण बिहार की सीमा से लगभग 25 किलोमीटर दूरी तय कर झारखंड के रास्ते होते हुए सरकंडा गांव के पास पहुंचकर वहां से पैदल घने जंगलों एवं पहाड़ों से गुजर कर जो लगभग 3 किलोमिटर की दूरी पैदल चलकर घटनास्थल के पास पहुंचे और घटनास्थल के पुरे क्षेत्र का जायजा लिया जहां मौके से कई जोड़ी चप्पल एवं टोटी लगा हुआ शराब निर्माण में उपयुक्त एक ड्रम को बरामद किया है.रजौली एसडीपीओ के समक्ष पुरी कागजी कार्रवाई के बाद काफी मशक्कत के साथ शव को पहाड़ पर से नीचे उतारकर सड़क पर लाया गया. जहां पहले से शव का इंतजार कर रहे मृतक की पत्नी शोभा देवी, माता चिंता देवी एवं साथ में रहे अन्य परिजन शव को देखते के साथ दहाड़ मार मार कर रोने लगी. रोते बिलखते कह रही थी कि अरे हमर राजवा अब हम सिंदुरवा कैसे करवोगे, केकर सहारे बाल बच्चा के पालवो हो रजवा, मृतक अपने पीछे तीन पुत्री एवं एक पुत्र व पत्नी तथा बुढ़ी मां को छोड़ गए हैं.
बताया जाता है कि मृतक राजन कुमार अपने कई संग साथियों के साथ घने जंगलों के पहाड़ पर शराब की भट्ठी चलता था और बीते बुधवार की संध्या को जब वह अपने साथियों के साथ भट्ठी पर मौजूद था तभी लगभग नौ लोग भट्ठी के पास पहुंचकर जो सभी अपने अपने मुंह को कपड़ों से ढके हुए थे वे आकर सभी के साथ मारपीट करने लगे जिसमें से दो युवक जमुना राजवंशी के 30 वर्षीय पुत्र पप्पू राजवंशी एवं सरोज मांझी के 28 वर्षीय पुत्र चंदन मांझी जो दोनों गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर डीह निवासी किसी तरह अपनी जान बचाकर घर भाग आया जबकि मृतक राजन राजवंशी मार के बाद वहीं पर गिर गया. इधर घटना की जानकारी दोनों ने अपने परिजनों को दी परंतु संध्या हो जाने के कारण किन्हीं के भी परिजन को घने जंगल में जाने का हिम्मत नहीं हुआ और सुबह होने के बाद घटना की जानकारी गोविंदपुर पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर गोविंदपुर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में कर लिया था.
घायल दोनों युवक पप्पू राजवंशी व चंदन मांझी का गुरुवार को गोविंदपुर अस्पताल में इलाज करवाया गया और इलाज के बाद रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने दोनों से सघन पूछताछ की.
रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह को गोविंदपुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि जंगल में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना के सत्यापन के लिए थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल दलबल के साथ घटनास्थल पर गए उसमें जानकारी मिली की गोविंदपुर डीह निवासी राजन राजवंशी का डेड बॉडी है उसके बाद मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है अभी तक प्रतीत हुआ है की मारपीट कर हत्या किया गया है. परिजन के द्वारा आवेदन दिया जा रहा है आवेदन के बाद अनुसंधान जारी रहेगा. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है,
खबर लिखे जाने तक थाना परिसर में मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन तैयार किया जा रहा था.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space