यात्री बस से 10.5 लीटर विदेशी शराब जब्त,दो लोग गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एएसआई अमित कुमार ने एक यात्री बस की जांच में दो लोगों को 10.5 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर जांच चौकी पर झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।बीती रात्रि रजौली उत्पाद टीम ने एक यात्री बस निबंधन संख्या बीआर27पी4786 की तलाशी लेने पर बस में सवार दो लोगों से 10.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।साथ ही दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार लोगों में दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव निवासी महेंद्र ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र विजय कुमार ठाकुर के पास से एक बैग से 750 एमएल के एक बलेंडर्स प्राइड एवं एक 8 पीएम प्रीमियम व्हिस्की नामक विदेशी शराब बरामद किया गया।जबकि दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति जमुई जिले के चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव निवासी चंद्रभूषण प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र राम कुमार के रूप में हुई है,जिसके पास से 750 एमएल गोवा कीक नामक विदेशी शराब बरामद किया गया है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही कहा कि दोनों गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस मौके पर गृहरक्षक जवान जितेंद्र कुमार वर्मा और रामचंद्र प्रसाद गृह भी मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space