रजौली नगर पंचायत में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का किया गया आयोजन,स्वास्थ्य जांच कर दिए गए आवश्यक निर्देश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का संचालन बीते 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।इस दौरान बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार एवं लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।इसमें नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला एवं डॉ. मुन्ना दुसाद के द्वारा किया गया।पीएचसी प्रभारी ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।इस स्वास्थ्य शिविर में सफाई कर्मियों के बीपी,सुगर,हीमोग्लोबिन आदि की जांच की जा रही है।वहीं जिन कर्मियों को किसी विशेष तरह के जांच की आवश्यकता हो रही है,उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।पीएचसी प्रभारी ने बताया कि सफाई कर्मियों को संतुलित डायट एवं गंदगी से होने वाले रोगों के बारे में बताया गया।वहीं लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि नगर पंचायत की स्वच्छता व सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह आयोजन एक उल्लेखनीय प्रयास है।इस सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के माध्यम से नगर पंचायत में कार्यरत विभिन्न सफाई कर्मी व अन्य सहयाेगी कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य से संबंधी जांच कराई गई और जांच के आधार आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space