रतनपुर गांव में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,दर्जनों ग्रामीण हुए लाभान्वित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के चितरकोली पंचायत के रतनपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को हैंड इन हैंड इंडिया एवं जॉकनिक फाउंडेशन के सौजन्य से एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन प्रधानाध्यापक अजीत कुमार,एमबीबीएस डॉ. अभिजीत रॉय,जन औषधि संचालक गुरुदेव प्रसाद, एजुकेशन कोऑर्डिनेटर डॉ.अभय कुमार,एकाउंटेंट सुमंत कुमार सिंह व एमआईएस रितेश कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया।अभय कुमार ने बताया कि हैण्ड इन हैण्ड इंडिया विगत कई वर्षों से बिहार एवं झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थय शिविर अयोजन करते आ रही है।इसी क्रम मे आज यहाँ जेनरल मेडिकल कैंप आयोजित किया गया।वहीं सुमंत कुमार ने कहा कि संस्था का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित क्षेत्रों में उचित स्वाथ्य सेवाओं के साथ-साथ उचित दवाईयां भी उपलब्ध करवाते आ रही है।साथ ही रितेश कुमार,आनंदी कुमार एवं संतोष कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में लोगों का पंजीकरण करा कर डाक्टर से परामर्श लेना तथा उचित सलाह एवं दवा देकर सैंकड़ों महिलाओं,पुरुषों और बच्चे का शारीरिक वजन, रक्तचाप जांच किया गया।साथ ही साथ चिकित्सा द्वारा उचित प्रामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई।वहीं विशेष अवस्था वाले किशोरियों, महिलाओं एवं बच्चों के बीच प्रोटीन पाउडर, पोषण पाउडर, सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया गया।शिविर को सफल बनाने में हैण्ड इन हैण्ड इंडिया के कर्मी जितेंद्र कुमारी, अरुण कुमार, गुडू कुमार, डिजिटल सखी भारती कुमारी एवं पायल कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space