दो बाइकों पर लदे 160 लीटर शराब को पुलिस ने किया जब्त,दो शराब धंधेबाज भी गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती मंगोडीह-गंगटीया के रास्ते से पीएसआई रौशन कुमार ने दो बाइकों पर लदे कुल 160 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया।वहीं दोनों बाइकों पर सवार दो शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया।प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने को लेकर पुलिस बलों के सहयोग से शराब निर्माण,भंडारण,बिक्री,परिवहन एवं सेवन के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।इसी बीच गुप्त सूचना के आलोक में पीएसआई रौशन कुमार ने सशस्त्र पुलिस बलों के सहयोग से मंगोडीह-गंगटीया के रास्ते से आ रहे दो बाइक सवारों को जांच हेतु रोका।जांच के दौरान दोनों बाइकों पर लदे कुल 160 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया गया।साथ ही शराब परिवहन कर रहे दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी रामवृक्ष चौधरी के पुत्र उदय कुमार एवं विजय चौधरी के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त बाइक एवं शराब के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।वहीं दोनों गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की स्वास्थ्य जांच मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।साथ ही दोनों शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space