एसडीओ के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह के सफल क्रियान्वयन हेतु की गई बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली अनुमण्डल सभागार में सोमवार की दोपहर एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह के सफल संचालन हेतु प्रखण्ड स्तरीय अभिसरण कार्य योजना समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में अनुमण्डल क्षेत्र के सभी प्रखण्डों के बीडीओ,बीपीआरओ, सीडीपीओ,महिला पर्यवेक्षिका,पीएचसी प्रभारी एवं जीविका बीपीएम मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत एसडीओ एवं सीडीपीओ के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।बैठक में एसडीओ ने बताया कि इस वर्ष पांचवां राष्ट्रीय पोषण माह का संचालन किया जा रहा है,जो 1 सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक संचालित होना सुनिश्चित है।एसडीओ ने कहा कि समेकित बाल विकास परियोजना के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पोषाहार दिया जा रहा है।साथ ही पोशाक योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं परवरिश योजना के अलावे अन्य योजनाएं समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित किया जा रहा है।इसके बावजूद कुपोषण के कारण बिहार में 68% विवाहित महिलाएं,35 माह तक 88%,59 माह तक 59.4% एवं प्रसव के बाद 42.6% माताएं एनीमिया से ग्रसित हो रहे हैं।वहीं 15 से 19 वर्ष के आयुवर्ग में एनीमिया पीड़ितों की संख्या में सुधार देखने को मिल रहा है।उन्होंने बताया कि भारत के सभी राज्यों में कुपोषण में बिहार का स्थान सातवां है।वहीं वृद्धि निगरानी 42.7% है।एसडीओ ने बताया कि कुपोषण को जड़ से मिटाना है और सुपोषण की लहर लाना है।इसके लिए समेकित बाल विकास परियोजना के पदाधिकारियों के सहयोग के लिए शिक्षा विभाग,पंचायतीराज विभाग,स्वास्थ्य विभाग एवं जीविका को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।उन्होंने कहा कि कुपोषित माताओं के कारण बच्चे कुपोषित होंगे और कुपोषित बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरुद्ध हो जाते हैं।कुपोषित बच्चे द्वारा क्षेत्र समेत राज्य व देश के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करने में काफी परेशानी हो सकती है।उन्होंने कहा कि पोषण के पांच सूत्र पौष्टिक आहार,एनीमिया की रोकथाम,डायरिया प्रबंधन,साफ-सफाई एवं स्वच्छता है।एसडीओ ने बच्चों,किशोरियों एवं माताओं के पोषण हेतु डायट चार्ट के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया।इस दौरान रजौली के बीडीओ संजीव झा,बीपीआरओ राजन कुमार,सिरदला पीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव कुमार,सीडीपीओ सीता कुजूर के अलावे अन्य प्रखण्डों के दर्जनों पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space