कृष्णा नगर में जले दलितों के घरों के विरोध में भाकपा-माले ने पैदल मार्च कर जताया विरोध

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली प्रखण्ड मुख्यालय में सोमवार को भाकपा-माले के प्रखण्ड सचिव सह जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी के नेतृत्व में नवादा के कृष्णा नगर में भूमाफियाओं द्वारा जलाए गए घरों के विरोध में पैदल मार्च कर विरोध जताया गया।इस दौरान गोरेलाल तुरिया,उदय कुमार मांझी,अमीरक मांझी,बालेश्वर राजवंशी,पप्पू तुरिया,बद्रीराम एवं छोटू रविदास भी मौजूद रहे।मेवलाल राजवंशी ने बताया कि सत्ता संरक्षित भूमाफियाओं द्वारा रचाया गया बर्बर कृष्णा नगर कांड जमीन सर्वे से जुड़ा है।कृष्णा नगर काण्ड के दोषियों को कड़ी-से-कड़ी सजा दिलाने के उद्देश्य से बिहार के सभी प्रखण्डों में भाकपा-माले द्वारा राज्यव्यपी प्रतिवाद मार्च निकाला गया है।इस दौरान कृष्णा नगर की गलियां सुनी है,भाजपा-जदयू खूनी है का नारा लोगों ने लगाया। पैदल मार्च बजरंगबली चौक पर पहुंचकर सभा का रूप ले लिया।सभा को संबोधित करते हुए मेवलाल राजवंशी ने कहा कि 37 एकड़ जमीन के मालिक गैरमजरूआ जमीन का प्लॉट है, जिसमें 16 एकड़ जमीन पर लंबे समय से दलित गरीब बसे हुए हैं। वर्ष 1970 के सर्वे के दौरान जालसाजी करके कुछ लोग उसे अपने नाम पर चढ़वा लिया है। उस जमीन के लगभग आधा हिस्सा नंदू पासवान सहित 18 लोगों ने बाद में मिली भगत करके अपने नाम से लिख लिया और दलित गरीबों पर जमीन खाली करने का दबाव बनाते रहे हैं।जिसका मामला फिलहाल कोर्ट में है,लेकिन नए सर्वे को लेकर भूस्वामियों ने दलितों को बेदखली करने के उद्देश्य से कृष्णा नगर कांड रचाया गया है। ताकि नए सर्वे में जमीन भूमिया गिरोह के नाम से चढ़ जाए।उन्होंने कहा कि कृष्णा नगर के गरीबों के घरों पर 200 अपराधियों द्वारा गोली-बम चलाया गया और आग के हवाले कर दिया गया।इस घटना से लोग दहशत में जी रहे हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space