ट्रैक्टर चोरी मामले में वांछित दो चोर को किया गिरफ्तार,ट्रैक्टर को भी किया बरामद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली थाना क्षेत्र के परमेश्वर बिगहा गांव से बीते जुलाई माह में ट्रैक्टर की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई थी।ट्रैक्टर चोरी को लेकर थाना काण्ड संख्या 354/24 में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पीएसआई रौशन कुमार ने तकनीकी सहायता के साथ चोरी में शामिल अबतक कुल सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके थे।वहीं बीते दिन चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद किया गया एवं दो अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की गई है।गिरफ्तार लोगों की पहचान काशीचक थाना क्षेत्र के बेलर गांव निवासी कार्यानन्द सिंह के पुत्र सोनू कुमार एवं वारसलीगंज थाना क्षेत्र के नरेमुरार गांव निवासी अरुण सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है।इससे पूर्व 12 सितम्बर को ट्रैक्टर चोरी मामले में सातवें आरोपी को गुप्त सूचना के आलोक में गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था।जबकि तकनीकी टीम की सहायता से बीते 7 सितम्बर को सिरदला थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी मोहन पासवान के पुत्र धीरज कुमार उर्फ बुमराह एवं 13 अगस्त को नालन्दा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी महेश प्रसाद के बेटे नीतीश कुमार एवं नगरनौसा थाना क्षेत्र के कछियामा गांव निवासी सत्येन्द्र प्रसाद के बेटे सन्नी कुमार के अलावे अन्य अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर एवं अन्य वाहन चोर का एक गिरोह सक्रिय था,जो घरों के पास से ट्रैक्टर आदि चोरी कर औने-पौने दाम में बेच दिया करता था।पीएसआई रौशन कुमार द्वारा अनुसंधान के क्रम में एक के बाद एक व्यक्ति की कड़ी जुड़ती गई और पुलिस ने भी चोरी में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जुलाई माह में महिंद्रा ट्रैक्टर संख्या बीआर27ई5372 की चोरी को लेकर परमेश्वर बिगहा गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी रूबी कुमारी ने थाने को लिखित आवेदन देकर चोरी गए ट्रैक्टर की बरामदगी एवं चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हेतु गुहार लगाई थी।जिसको लेकर रजौली थाना काण्ड संख्या 354/24 में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू किया गया।अनुसंधान के क्रम में पुलिस पदाधिकारी ने तकनीकी सहायता एवं रास्ते के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर चोरी में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।वहीं बीते दिन गुप्त सूचना के आलोक में चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तारकीय गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार लोगों का स्वास्थ्य जांच अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।ततपश्चात गिरफ्तार दोनों लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space