सिरोडावर पंचायत में ग्राम उत्थान कार्यक्रम का हुआ समापन,सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली
प्रखण्ड क्षेत्र के सिरोडावर पंचायत में हैंड इन हैंड इंडिया के द्वारा 30 माह से चल रहे ग्राम उत्थान कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ।कार्यक्रम में हैंड इन हैंड इंडिया के डीजीएम रवि रंजन,परियोजना प्रबंधक रूपेश कुमार,सहायक परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार,जीविका के बीपीएम चंदन कुमार,पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार,वार्ड सदस्य वासुदेव साव,समाजसेवी अरुण राम एवं ग्राम उत्थान कार्यक्रम के सहायक परियोजना प्रबंधक तुलसी कुमार साव मुख्य रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम का विषय प्रवेश करवाते हुए तुलसी कुमार ने बताया कि विगत 30 महीनों में सिरोडावर पंचायत में ग्राम उत्थान कार्यक्रम के तहत 12 एसएचजी का नियमित संचालन तथा प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया,जिसमें कुल 150 महिलाओं ने भागीदारी रही।वहीं स्वयं सहायता समूह के बेहतर संचालन प्रशिक्षण में 150 लोगों ने,उद्यम विकास के प्रशिक्षण में 132 लोगों ने,नेतृत्व विकास के प्रशिक्षण में 24 लोगों ने,व्यवसाय विकास के प्रशिक्षण में 100 लोगों ने,वित्तीय साक्षरता में 77 लोग,प्रौढ शिक्षा में 60 लोगों के अलावे हक व अधिकार के प्रशिक्षण में 72 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से कुल 104 परिवार आधारित उद्यम का शुरुआत भी महिलाओं ने किया। वहीं इसके स्थायित्व को लेकर दो सीएलएन का भी गठन किया गया तथा उन्हें प्रशिक्षित किया गया।परिवार आधारित उद्यम के विकास के लिए कुल 75 महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।साथ ही 73 महिलाओं को एक्स्पोज़र एवं 28 महिलाओं को बाजार से जोड़ा गया।वहीं कुल 132 महिलाओं को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में भी मदद किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि रंजन ने कहा कि यह कार्यक्रम का समापन है।आपके उद्यम विकास का नहीं,आप निरंतर अपने उद्यम को विकास की ओर ले जायें। इसके लिए सदैव आपको संस्था का मार्गदर्शन मिलता रहेगा।वहीं बीपीएम चंदन कुमार ने कहा कि जीविका के तरफ से आप सबों को वित्तीय सहायता के रूप में जब भी आवश्यकता हो सहयोग जरुर प्राप्त होगा और आपलोगों की जो यात्रा है,उसे आगे बढ़ाने में भी जीविका अपना पूरा सहयोग भी देगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space