थाना क्षेत्र में पकड़े गए विभिन्न सात कांडों के 573 लीटर शराब का किया गया विनष्टीकरण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली
थाना क्षेत्र में पुलिसिया कार्रवाई में पकड़े गए देशी महुआ शराब को शनिवार की दोपहर दंडाधिकारी की मौजूदगी में जमीनदोज करते हुए विनष्टीकरण किया गया।दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न मामलों में जब्त किए गए देशी महुआ शराब एवं विदेशी का विनष्टीकरण थाना परिसर में कराया गया है।दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी ने जानकारी देते हुए कहा कि रजौली थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से थाना काण्ड संख्या 357/24,419/24,413/24,424/24,428/24 एवं 429/24 में जब्त कुल 551 लीटर देशी महुआ शराब एवं 22 लीटर विदेशी शराब को पुलिस बलों के सहयोग से जमींदोज करते हुए विनष्टीकरण की गई है।बताते चलें कि थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में रजौली थाना क्षेत्र में रोड एंड रेड के तहत कार्रवाई कर शराब माफियाओं पर नकेल कशा जा रहा है।इनके निर्देशानुसार शराब की जब्ती व कारोबारियों की धड़-पकड़ लगातार जारी है।इस मौके पर मालखाना प्रभारी एएसआई बीरेंद्र पासवान के अलावे चौकीदार मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space