स्वच्छता को लेकर जीविका दीदी के साथ सहवाजपुरसराय में स्वच्छता चौपाल हुआ आयोजित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सिटी रिपोर्टर /मेसकौर
मेसकौर प्रखंड के सहवाजपुरसराय में शनिवार को स्वच्छता अभियान को लेकर जीविका दीदी के साथ स्वच्छता संवाद चौपाल का आयोजन किया गया है। सराय गांव में स्वच्छता सुपरवाइजर अमित कुमार कि अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार के बैनर तले आयोजित बैठक में स्वच्छता के लेकर शपथ दिलाई गई। आगा खां फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक राजीव रंजन ने उपस्थित जीविका दीदी व ग्रामीण महिलाओं को बताया कि घर से निकले गिले और सूखे कचरा को अलग-अलग कूड़ेदान में रखें। प्रतिदिन कचरा को स्वच्छता कर्मी के आने के उपरांत उसके वाहन में कचरा डाल दे। घर के साथ-साथ अपने आसपास के स्थान को भी साफ सफाई पर धन दें। सामुदायिक सहभागिता के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मी के कार्य मे भी सहयोग करें । घरों से कचरा को उठाकर स्वास्थ्य कर्मी संबंधित पंचायत मुख्यालय में बने कचरा प्रबंधन केंद्र में रखा जाएगा। इसके बाद प्रखंड मुख्यालय में बने प्रखंड प्रसंस्करण इकाई में बने कचरा का निस्तारण किया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space