टोटो पलट जाने से तीन लोग जख्मी दो सदर रेफर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रखंड अंतर्गत मेसकौर बस स्टैंड के निकट चालक को नियंत्रण हो जाने से टोटो पलटी मार दिया, टोटो पलट जाने से टोटो मे सवार तीन लोग जख्मी हो गया, तथा चालक टोटो छोड़ फरार हो गया, मौके पर मौजूद रहे ग्रामीणों ने जख्मी व्यक्ति को सीएससी में मेसकौर में इलाज के लिएभर्ती कराया गया, जिसका पहचान अनीता देवी पिता सुनील प्रसाद ग्राम अंधरवरी थाना रजौली जिला नवादा, भूषण चौहान पिता नाथू चौहान ग्राम पहाड़पुर थाना वजीरगंज, काली देवी पति दिनेश राजवंशी ग्राम अंदरवरी थाना रजौली जिला नवादा का निवासी का निवासी है, सीएससी में मौजूद डॉक्टर धर्म प्रकाश ने बेहतर इलाज के लिए, भूषण चौहान और अनीता देवी को नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है,

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space