वारिसलीगंज से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव पंचायत की सोरहीपुर बगीचा में मंगलवार को वारिसलीगंज पुलिस द्वारा छापेमारी कर ठगी में लिप्त दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि छापेमारी की भनक लगते ही मौके पर रहे सात अन्य साइबर अपराधी भागने में सफल हो गए।
पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त बगीचे में छापेमारी की गई। जहां से भेड़िया निवासी केदार राम का पुत्र चंदन कुमार तथा श्रवण कुमार का पुत्र सुजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया। जबकि मौके पर सघन बगीचा होने का फायदा उठाते हुए सात आरोपी मौके से फरार हो गया है। गिरफ्तार तथा फरार सभी नौ लोगों के विरुद्ध वारिसलीगंज थाना में साइबर अपराध करने में लिप्त होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया कि आरोपी रिलायंस फाइनेंस कंपनी सहित विभिन्न कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर देशभर के भोले भाले लोगों से ठगी करते हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 23 पेज कस्टमर डाटा तथा दो पेज का रिलायंस फाइनेंस लिमिटेड का लोन अप्रूवल लेटर डाटा बरामद किया गया। तथा आरोपियों के मोबाइल पर व्हाट्सएप ऐप पर कस्टमर को जो मैसेज भेजते हैं बहुत सारा मैसेज उनके मोबाइल में पाया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि हम लोग रिलायंस फाइनेंस सहित विभिन्न कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर कस्टमर डाटा से मोबाइल नंबर निकाल कर फोन करते हैं। जब कोई ग्राहक हमारे जाल में फंस जाता है तो हम लोग लोन देने के बहाने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी पासपोर्ट साइज फोटो, मेल आईडी आदि की मांग करते हैं। तथा प्रोसेसिंग फीस के रूप में रुपया मांगते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space