बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच की बैठक, रत्नेश सदा मंत्री 19 सितम्बर को आयेंगे नवादा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा : नवादा सदर के भोजपुरी सिटी पैलेस में कर्मवीर पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच की बैठक मंच के जिला अध्यक्ष रामलाल मांझी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जागृति मंच सलाहकार समिति के जिला अध्यक्ष मुकेश मांझी ने किया। मंच के संस्थापक कपिलदेव मांझी ने कहा कि बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री 19 सितम्बर को 12 बजे बाबा दशरथ मांझी की आदमकद प्रतीमा का अनावरण कर 1 बजे अम्बेडकर पुस्तकालय भवन में जनता को सम्बोधित करेंगे, तथा उनके समस्याओं से रुबरु होंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय मुसहर भुईयां केन्द्रीय कोर कमिटि के सदस्य सह जागृति मंच सलाहकार समिति के जिला अध्यक्ष मुकेश मांझी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी शिक्षा सेवक शामिल रहेगें एवं अपनी मांगों के समर्थन में मंत्री जी को मांग पत्र सौंपा जाएगा। मंच के जिला अध्यक्ष रामलाल मांझी ने कहा कि मंच के लोगों के द्वारा जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है काफी संख्या में लोगों का भीड़ होगा। बैठक में विकास मित्र के जिला अध्यक्ष रामविलास मांझी ने कहा कि मंत्री जी का स्वागत में सभी विकास मित्र तैयारी में लगे हुए हैं। विकास मित्र के मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपाकर मंत्री जी को अवगत कराया जाएगा। बैठक को रामबिलास मांझी चितरघट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि,भोला मांझी, देवानंद भुईयां शिक्षा सेवक,कौग्रेस मांझी,जनक मांझी शिक्षा सेवक, लालमुनि मांझी, रामशरण मांझी, संतोष मांझी,सुनीता देवी,रेखा देवी,खुशीया देवी, के आलावे कामेश्वर मांझी ने भी बैठक को सम्बोधित किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space