नवादा स्टेशन पर बंदे भारत ट्रेन का हुआ लोकार्पण ,सांसद विवेक ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा : नवादा स्टेशन पर रविवार 15 सितम्बर रविवार को बंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण खुशी के माहौल में सम्पन्न हुई। नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को नवादा से बनारस के लिए रवाना किया । पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को दिन के 11 बजे हरी झंडी दिखा चुके थे। नवादा में 3:15 बजे दिन में यह ट्रेन रविवार को पहुंची।
स्टेशन पर हजारों नागरिक वंदे भारत ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे, ट्रेन के पहुंचते ही सैकड़ो नागरिकों ने ट्रेन को फूलमालाओं से लाद दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद विवेक ठाकुर ने ट्रेन पर फूल माला चढ़ाने के साथ ही हरी झंडी दिखाकर बनारस के लिए रवाना किया। इस ट्रेन के परिचालन से नवादा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि विकसित भारत के कार्यकलापों के तहत यह एक प्रयास से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री को नवादा वासियों की ओर से में धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, बजरंग दल के जितेंद्र प्रताप जीतू ,भाजपा नेता सुरेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space