डीएम ने खुरी जैव विविधता पार्क का किया औचक स्थलीय निरीक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय शहरी क्षेत्र में प्रस्तावित खुरी जैव विविधता पार्क का स्थलीय निरीक्षण प्रातः 07 बजे किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गिरिजा ऑटो मोबाईल (हिरो शो रूम) से कर्बला होते हुए बेलदारी, बुधौल सड़क का जीर्णाेद्धार के संबंध में कार्यपालक अभियंता आरईओ नवादा को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि प्रस्तावित स्थल के आस-पास यत्र-तत्र बिजली के खम्भे अधिष्ठापित हैं, जिसे अन्यत्र स्थानांतरित करने के संबंध में कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिये। ड्रेनिज की व्यवस्था हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा को अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अंचल अधिकारी नवादा सदर को निर्देश दिया कि पार्क निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल को ससमय निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचल अधिकारी, सीटी मैनेजर नगर परिषद आदि उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space