जिला पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा आज प्रखंड कार्यालय पकरीबरावां एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पकरीबरावां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड परिसर में तीन कमरे अनाधिकृत रूप से बंद पाया गया। इस संबंध में उन्होंने अंचलाधिकारी पकरीबरावां को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अन्दर इन कमरों को खाली कराकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुपूर्द करें। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संजु कुमारी क्षति पूर्ति अवकाश का आवेदन व्हाट्सऐप पर भेजकर कई दिनों से अनुपस्थित थे। जिसपर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग कर वेतन बंद करने का निर्देश दिये एवं विभाग को प्रतिवेदन करने का भी निर्देश विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा को दिया। प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान कई स्थानीय के द्वारा शिकायतों को सुनें एवं इस संबंध में उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय दिवस को तय कर सूचना पट्ट पर बड़े-बड़े अक्षरों में प्रकाशित करेंगे जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अंचल कार्यालय में अपने कार्य दिवस के अनुरूप उपस्थित होकर आम जनता के सभी कागजातों से संबंधित कार्याें का सम्पादन करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पकरीबरावां का औचक निरीक्षण किया गया। आज उन्होंने दवा वितरण काउंटर, ओपीडी रूम, शौचालय, बिजली आदि का निरीक्षण किए। निरीक्षण के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कई एएनएम, जीएनएम, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाये गए, जिसपर जिलाधिकारी ने उन सभी कर्मी को स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित पाये गए एवं उपस्थिति पंजी में कई दिनों से उपस्थिति दर्ज नहीं पायी कई जिसपर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space