उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकरी का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मेसकौर (नवादा): मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंकरी के निरीक्षण करने के लिए बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार पहुंचे। जहां बच्चों की उपस्थिति व बिजली की लचर व्यवस्था को देखकर पहले तो प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल प्रसाद से कई सवाल किए। बीडीओ ने कहा कि सरकार की ओर से इतनी सुविधा उपलब्ध कराने के बावजूद उच्चतर विद्यालय के किसी भी वर्ग कक्ष में पंखा ,बल्ब सहित बिजली कनेक्शन भी आज तक नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में कुल नामांकन के 20% से भी कम बच्चे उपस्थित पाया गया। जिससे स्पष्ट होता है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक उदासीन है। जबकि विद्यालय में कार्यरत 11 शिक्षक सभी उपस्थित पाया गया।उन्होंने कहा कि इसकी लिखित रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेज दिया जाएगा।इसके बाद उन्होंने उपस्थित बच्चों को बीच एक शिक्षक के रूप में शिक्षा देते नजर आए। उपस्थित बच्चों को रूसी क्रांति के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। फ्रांस की क्रांति से जुड़े बच्चों से कई तरह के सवाल जवाब भी किए। बच्चे भी बीडीओ के शिक्षक के रूप में देखकर उत्साहित नजर आ रहे थे।उन्होंने कहा कि जीवन में कितनी भी कठिनाइयां आये कभी हार नहीं मानना चाहिए। जितनी कड़ी मेहनत करेंगे उतनी ही बड़ी सफलता मिलेगी। छात्र जीवन में बहुत सारी कठिनाइयां आती हैं। कठिनाइयों से घबराना नहीं चाहिए। अगर हम घबराते हैं तो हमारी मंजिल और दूर होगी।परीक्षा में यदि चूक भी जाते हैं तो हौसला नहीं खोएं। दोबारा मेहनत कर सफलता हासिल करें। उन्होंने बताया कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है। कड़ी मेहनत करने से सफलता हमेशा आपको मिलेगी। एकाग्रचित होकर पढ़ाई करने से और मेहनत करने से किसी को भी निश्चित रूप से सफलता हासिल होती है। उच्चतर माध्यमिक अकरी का औचक निरीक्षण के उपरांत प्राथमिक विद्यालय रामपुर का भी निरीक्षण किया जिसमे भी बिजली कनेक्शन और पीने का पानी की उपलब्धता नही था जिसके कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था मे सुधार करने का निर्देश दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space