आवागमन रास्ता में अबैध रूप से मकान निर्माण को लेकर महादलित परिवार ने सीओ व एसडीओ को दिया आवेदन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोविंदपुर, नवादा:- गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत स्थानीय पंचायत गोबिंदपुर के बाराताड़ गांव के दर्जनों महादलित महिलाओं ने सीओ गोविंदपुर तथा एलआरडीसी रजौली को आवेदन देकर रास्ते में अबैध मकान निर्माण को लेकर आवेदन दिया है। और रास्ता दिलवाने की मांग किया।
बताया जाता है कि इस गांव के महादलित ग्रामीण जनता ने इसी गांव के महेंद्र यादव व दिनेश यादव पर आरोप लगाते हुए बताया कि इन दोनों ने दबंगता दिखाते हुए आवागमन की रास्ते पर मकान का निर्माण कर रहा है।
रास्ते पर मकान निर्माण पर रोक लगाने हेतु मीना देवी, सिहंता देवी, रिंकू देवी, लीला देवी, रेखा देवी, गौरी देवी, कारी देवी, सुनीता देवी, सर्मिला देवी, शांति देवी आदि समेत दर्जनों महादलित महिलाओ ने अबैध निर्माण पर रोक लागाने हेतु एलआरडीसी को आवेदन देकर अपील किया। साथ ही आवागमन के लिए रास्ता दिलवाने की मांग किया,

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space