धरमपुर गांव से पुलिस ने लग्जरी कार में रहे 210 लीटर शराब को किया बरामद,धंधेबाज फरार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव से एसआई सत्येन्द्र सिंह ने लग्जरी कार में रहे 210 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया।जबकि लग्जरी कार में रहे दो शराब धंधेबाज फरार हो गए।थाना क्षेत्र के हरदिया डैम और धरमपुर गांव का रास्ता शराब धंधेबाजों के लिए शराब परिवहन हेतु आम रास्ता हो गया है।शराब धंधेबाज हरदिया डैम के पीछे बिहार और झारखण्ड के सीमावर्ती जंगली क्षेत्रों में निर्मित होने वाली शराब की खेंप को रजौली एवं नवादा के अलावे अन्य आसपास के जिलों में पहुंचाने के लिए डैम के रास्ते से सतगीर और धरमपुर मोड़ के रास्ते का उपयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं।पुलिस एवं उत्पाद बल आये दिन इन क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब के साथ धंधेबाज एवं बाइक व कार आदि को जब्त करने में जुटी हुई है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बीते सोमवार की संध्या को शराब की खेंप को लेकर गुप्त सूचना मिली।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर संध्या गश्त में रहे एसआई सत्येन्द्र सिंह को सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी हेतु भेजा गया।पुलिस वाहन को दूर से आता देख लग्जरी कार मारुति स्विफ्ट संख्या डीएल8सीएच7065 में सवार रहे दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भगाने में सफल रहे।वहीं पुलिस बलों द्वारा लग्जरी कार की तलाशी लिए जाने पर तीन जुट के बोरे में उजले प्लास्टिक की थैली में पैक रहे कुल 210 लीटर देशी महुआ शराब को बरामद किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब एवं कार के अलावे भागने वाले दो शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space