संगत मठ के विकास को लेकर ग्रामीणों का बैठक आयोजित
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली संगत मठ के रख रखाव व विकास को लेकर सरस्वती शिशु मंदिर में ग्रामीणों का बैठक आयोजित किया गया। जिसमें 27 सितम्बर को लगने वाले गुरु पर्व मेला के पूर्व रजौली संगत मठ विकास समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से संगत में आर्थिक एवं धार्मिक व अन्य प्रायोजनों के लिए कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया । साथ ही कहा गया कि, पूजा पाठ एवं साधु सेवा की व्यवस्था भी पूर्व की भांति किया जाएगा व संगत मठ कमिटी का दायित्व होगा कि कानूनी व्यवधानो के समाधान हेतु उपयुक्त प्रयास करेगी। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया की कमिटी का मासिक बैठक हर महीने में किया जाएगा। आगामी बैठक 22 सितंबर 2024 को रखा गया है। जिसमें एक कार्यकारिणी समिति का गठन किया जाएगा। उपरोक्त बैठक की अध्यक्षता पटना के फुलवारी शरीफ उदासीन संगत मठ के महंत दयानंद मुनि ने की ।जिसकी सहमति रजौली के नवनियुक्त महंत निशांत दास उर्फ मोनी बाबा ने किया ।
मौके पर समाजसेवी दीपक कुमार मुन्ना, रंजन कुमार बबलू , प्रमोद चंद्रवंशी, व्यास कुमार यादव, नवसिस कुमार, राणा रणजीत सिंह, दिनेश पांडे, प्रोफेसर मदन विश्वकर्मा, व्यावसायिक संघ के संदीप कुमार उर्फ गोरेलाल, विजय आर्य,राज शिव मंदिर के अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा की पौराणिक संगत मठ गिरने व ढहने के कगार पर आ गया है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। जिससे रजौली का पहचान बन चुके संगत मठ का अस्तित्व बच सके।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space