शिक्षक दिवस उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिया मैं धूमधाम से मनाया गया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया रजौली प्रभारी प्रधानाध्यपक सह प्रखंड के शिक्षक नेता अजित कु के संयुक्त अध्यक्षता और मंच संचालन का कार्य अशोक कु के द्वारा विद्यालय में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैलीय चित्र पर माल्यर्पण और फूल चढ़ाकर साथ मे छात्रों की मांग पर केक भी काटा गया।सभी 1 से 12 तक के शिक्षक उपस्थित थे।सभी शिक्षकों ने बारी बारी से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और शिक्षक की महत्व को बारीकी से छात्रों को बताया गया।अजित कु ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताए कि हर वो शख्स जो हमारा मार्गदर्शन करता है।वो शिक्षक होता है।आपके शिक्षक वही हैं जो अपने छात्रों को हमेशा मार्ग दर्शन करते है। एक शिक्षक 8 घण्टा नही 365 दिन और 24 घण्टा शिक्षक की जिमेबारी में होते हैं।कार्यक्रम में रीना रंजन स्वाति कु दीक्षा कु श्वेता कु ज्योत्स्ना कु सनी कु सुधीर दास कौशिक कु आशीष कु सुनील कु संजू देवी निवेदिता और रात्रि प्रहरी नरेश कु रसोइया तारा देवी सैरुं खातून गुड़िया देवी किरन देवी और सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।सभी छात्र छात्राओं ने अपने अपने वर्ग शिक्षक को फूल पेन आदि सहृदय समर्पित कर पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space