पूर्व जिला पार्षद शांति देवी के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नरहट (नवादा): थाना क्षेत्र के बभनौर गांव में बीते रविवार की रात्रि पूर्व जिला पार्षद सदस्य शांति देवी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर रखे सोने, चांदी के आभूषण एवं आवश्य सामान समेत लाखों की चोरी कर ली। चोरी की घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह तब हुई जब उन्होंने देखा कि घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवादा में रह रहे गृह स्वामी को दिया। गृह स्वामी घर पहुचे और घर में चोरी होने की घटना की जानकारी नरहट पुलिस को दिया। सूचना के बाद दल बल के साथ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह घटना स्थल पर पहुचे और चोरी के मामले की जांच शुरू की। घटना में शामिल चोरों तक पहुचने के सुराग के लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए नवादा से एफएसएल की टीम को बुलाया गया। एफएसएल टीम ने बारीकी से टूटे हुए ताले, रूम के अंदर से चोरी गए सामान की जगह आदि का बारीकी से सभी स्थलों की जांच कर साक्ष्य इक्कठा किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घर महीनों से बंद पड़ा हुआ था। घर के लोग सभी बाहर रहते थे। सन्नाटा का फायदा उठाकर कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। जांच कर आवश्यक कार्रवारी की जा रही है। चारी की घटना में शामिल बदमाशों को बक्सा नही जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space