कोंचगांव पंचायत मुखिया ने मनरेगा योजना की खोली कलई, उन्होंने पीओ, जेई एवं पीआरएस पर लगाया गंभीर आरोप

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा : जिले के विभिन्न प्रखंडो के विभिन्न गावं में चल रहे केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को लेकर वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत कोंचगांव पंचायत के मुखिया नीतू देवी ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जेई एवं पीआरएस तथा पीटीए पर गंभीर आरोप लगाया है। मुखिया नीतू देवी ने जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा की कोचगाँव पंचायत के विभिन्न गाँवो में मनरेगा योजना के तहत जनहित में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। पंचायत में विकास कार्यों एवं मजदूरों को रोजगार देने के लिये कई योजनाएं संचालित की गयी थी। योजना क्रियान्वयन एवं मजदूरों की मजदूरी की राशि एवं अन्य सामाग्री के बकाये राशि के भुगतान के पूर्व से ही P.TA-रामानंद कुमार, कनीय अभियंता संगीता कुमारी के द्वारा योजना की तकनीकि स्वीकृति के लिये सभी योजनाओं में नाजायज राशि ली गयी थी, मैनें पंचायत के विकास एवं मजदूरों के को रोकने की प्राथमिकता के साथ मनरेगा कर्मियों के हर मांग को पूरा किया गया। कुछ योजनाओं में कुछ राशि का भुगतान भी किया गया परन्तु संचालित योजनाओं के अनुरूप पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा की बकाये राशि के भुगतान के लिये नाजायज राशि की मांग की जाती है। जिसके कारण योजना को संचालित करने में काफ़ी परेशानी हो रही है। उन्होंने डीएम एवं सबंधित वरीय अधिकारियो से राशि भुगतान कराने एवं योजनाओं की समीक्षा एवं जाँच करने की मांग किया है।
इस सबंध में मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा की प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहा है कहीं कोई शिकायत नहीं है। जेई संगीता कुमारी ने भी आरोपों को निराधार बताया है। बहरहाल मामला जो हो लेकिन मनरेगा योजना में लूट की खुली छूट है। सबंधित अधिकारी के द्वारा योजनाओं को संचालित कराने के एवज में कमीशन के तौर पर मोटी रकम बसूली जाती है। जनप्रतिनिधि खुलकर सामने आना नहीं चाहते लेकिन मुखिया नीतू देवी ने मनरेगा योजना की सच्चाई को सामने लाकर योजनाओं में हो रही लूट पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space