कौआकोल में विश्व हिंदू परिषद ने मनाया 60 वां स्थापना दिवस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिन्दू समुदाय से जातियों में नहीं बंटने का किया अपील
कौआकोल(नवादा ): विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिला के कौआकोल प्रखण्ड के दुर्गामण्डप परिसर में रविवार को विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय धर्माचार्य प्रदेश प्रभारी डॉ० दयानन्द मुनि,प्रखण्ड मंत्री राजीव कुमार,पूर्व जिला मंत्री कैलाश विश्वकर्मा,बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक रक्तवीर जितेंद्र प्रताप जीतू,बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश कुमार,प्रांत सह संयोजक अभिमन्यु कुमार,विहिप के जिला मंत्री सुबोध लाल आदि के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद गिरिजा सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर आगत अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा संगठन के कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गर्ई। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद लोगों को जोडऩे और संस्कारित करने की बात करता है। तथा कुसंस्कार को बढ़ावा देने वाले लोगों का विरोध करता है। पूर्व जिला मंत्री कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना सभी हिंदू धर्म कार्य,संस्कार एवं संस्कृति को जागरूक करना और धर्मांतरण,लव जिहाद,गो हत्या रोकना,मंदिर की रक्षा,जाति के भेद को दूर करने और धर्म आचार्यों के सम्मान की रक्षा करने के लिए हुई है। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक रक्त वीर जितेंद्र प्रताप जीतू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना सन 1964 में जन्माष्टमी के दिन हुआ था। तब से विश्व हिंदू परिषद बिना भेदभाव के समाज में अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य ही है कि आज हिंदू समाज भारत के 9 राज्यों में मात्र एक या दो परसेंट हो गया है,उसके बाद भी उसे अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त नहीं है। बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक अभिमन्यु कुमार ने कहा कि हर साल बूढ़ा अमरनाथ में हजारों बजरंगबली के कार्यकर्ता निहत्थे बाबा अमरनाथ का दर्शन करते हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुबोध लाल ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद धर्मांतरण के विरुद्ध तथा सनातन धर्म के मानने वालों के साथ है। बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश कुमार ने कहा कि बजरंग दल शेरों का दल है। मौके पर उपस्थित बजरंग दल के जिला सह संयोजक अनीश सिंह,जिला गोरक्षा प्रमुख कौशल यादव,बजरंग दल के प्रखंड संयोजक राजेश कुमार,विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड सह मंत्री प्रवेश कुमार,मुनेश्वर पासवान,बजरंग दल के प्रखंड सह संयोजक राहुल कुमार,पंकज कुमार,राकेश कुमार,श्रवण कुमार,आरएसएस के जिला बौद्धिक प्रमुख सूर्यकांत प्रसाद निराला,बाल्मीकि पंडित आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space