पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच की बैठक में लिए गए कई र्निणय

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोनावां स्थित बाबा के आदमकद प्रतिमा स्थल पर बनेगा दशरथ मांझी विश्राम गृह, अनुयायियों उठाया कदम
नवादा : पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच की बैठक नवादा सदर स्थिति भोजपुरी सिटी पैलेस में मंच के जिला रामलाल मांझी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जबकि मंच का संचालन बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच सलाहकार समिति के जिला अध्यक्ष मुकेश मांझी ने किया। आयोजित बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंड से बाबा दशरथ मांझी के अनुयायियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप मंच के संस्थापक कपिलदेव मांझी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सम्भावित तिथि 20 सितंबर तक पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की आदमकद प्रतिमा का उद्घाटन बिहार सरकार मध निषेध उत्पाद, एवं निबंधन विभाग के मंत्री माननीय श्री रत्नेश सदा जी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। बैठक को सम्बोधित करते बिहार मुसहर भुईयां शिक्षा सेवक संघ के प्रदेश सचिव सह बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच सलाहकार समिति के जिला अध्यक्ष मुकेश मांझी ने कहा कि आज मुसहर, भुईयां समाज के लोगों में शिक्षा की कमी एवं घोर आभाव है। और देश आजादी का 78वां वर्ष होने के बाद भी मुसहर भुईयां समाज के लोग विकास से कोसो दुर है। आधा रोटी कम खाईए मगर अपने बच्चों को जरुर पढ़ायें। बिहार मुसहर संघ के रामाश्रय मांझी ने कहा कि सभी लोग कोष संग्रह पर ज्यादा ध्यान दें ताकि जल्द हीं विश्राम गृह का निर्माण किया जा सके। बैठक को शरणं मांझी,रंजन मांझी, रामाश्रय मांझी, रामलाल मांझी,चितरघटी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामबिलास मांझी, भोला मांझी, प्रमिला देवी,रामबिलास मांझी विकास मित्र के जिला अध्यक्ष, मथुरा मांझी,मीना देवी,कौग्रस मांझी,ईंदल मांझी, सुरेश मांझी,शिवानी कुमारी विकास मित्र, के आलावे राजू मांझी, एवं सुरेन्द्र मांझी ने भी बैठक को संबोधित किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space