वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस समारोह सह इदरिसीया दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन किया गया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली प्रखंड के अम्मा में वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक में इदरिसीया दर्ज़ी फेडरेशन के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सफर आलम और मोहम्मद इस्तेखार आलम के अध्यक्षता में बैठक हुई जहां यह निर्णय लिया गया की 10 सितंबर 2024 को पटना के रविंद्र भवन में जोरदार भीङ के जाने को लेकर तैयारियां होगी वहीं बैठक में मौजूद इस्तेखार आलम ने कहा इदरिसी या समाज के हक़ और अधिकार को लेकर समाज को एकजुट होकर लङना होगा क्योंकि बिना संघर्ष के समाज को कभी कोई हक़ और अधिकार नहीं मिलेगा वहीं वरिष्ठ सफर आलम ने कहा कि हमलोग ने 1994 से लगातार संघर्ष किया जिसके कारण 1997 में इदरिसी दर्ज़ी समाज को आरक्षण मिला जिसके वजह से आज बिहार के हजारों लोग सरकारी नौकरी, मुखिया, प्रमुख, वार्ड पार्षद एवं अन्य लाभ मिला फिर वरिष्ठ नेता सफर आलम ने कहा आज जिस आरक्षण के लाभ से सरकार नौकरी एवं अन्य लाभार्थी को 10 सितंबर 2024 को पटना में आयोजित वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस समारोह सह इदरिसीया दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन में खुलकर आर्थिक सहायता करना चाहिए क्योंकि जिस संगठन और सम्मेलन से आरक्षण मिला उसके संघर्ष को मंजिल तक आर्थिक सहायता की अत्यंत आवश्यकता है इसलिए मदद के लिए आगे आने के लिए विशेष अपील वहीं संगठन के नेता इस्तेखार आलम ने कहा हमलोगों को एकजुट होकर 10 सितंबर को सरकार को दिखाना होगा की हम अकेला नहीं है संगठित हैं इन सभी बातों को लेकर तैयारी हुई वहीं बैठक में मौजूद रहे इदरिसीया दर्ज़ी फेडरेशन के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सफर आलम मोहम्मद इस्तखार आलम मोहम्मद सुल्तान आलम मोहम्मद अरमान आलम मोहम्मद जहांगीर आलम मोहम्मद इकबाल आलम मोहम्मद सरताज आलम एवं सैकड़ो लोग शामिल हुए

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space