फुलवरिया डैम के समीप से पुलिस ने 150 लीटर शराब के साथ एक बाइक को किया जब्त

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली
थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया डैम के समीप सड़क पर पड़े 150 लीटर शराब लदे एक बाइक को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने जब्त किया।शराब बंदी के आठ वर्ष से भी अधिक हो गए हैं,किन्तु कम लागत में ज्यादा मुनाफे की लालच में लोग जंगली एवं दूर-दराज क्षेत्र में महुआ शराब निर्माण एवं परिवहन में जुटे हुए हैं।हालांकि पुलिस भी थाना क्षेत्र को शराबमुक्त बनाने को लेकर पुलिस बलों की सहायता से शराब निर्माण,परिवहन,सेवन,बिक्री एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।इस अभियान के दौरान घने जंगलों में कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त,शराब निर्माण युक्ति को नष्ट,शराब परिवहन में जुटे वाहनों को जब्त करते हुए शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है।इसके बावजूद कम मुनाफे और अधिक लागत कमाने की लालच में बहुत सारे लोग इस धंधे में लगे हुए हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि हरदिया डैम के रास्ते शराब की खेंप को लेकर गुप्त सूचना मिली।गुप्त सूचना के आलोक में सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस बलों के साथ छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान हरदिया डैम के समीप सड़क पर पुलिस वाहन को देखकर बाइक सवार बाइक पटककर घने जंगली रास्तों के सहयोग से फरार हो गया।पुलिस बलों द्वारा जांच के दौरान एक बाइक को जब्त किया गया एवं सूती के बोरे में प्लास्टिक में बन्द कुल 150 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार होने वाले शराब तस्कर की पहचान रमडीहा गांव निवासी चरितर यादव के पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई है।जब्त बाइक व शराब के अलावे तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।जल्द ही फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space