धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना वर्ष

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जाति छोड़ एकजुट हों हिन्दू,प्रान्त उपाध्यक्ष विहिप
रजौली प्रखण्ड के नीचे बाजार स्थित राज शिवालय मंदिर प्रांगण में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस प्रखण्ड उपाध्यक्ष मनीष सिंह के नेतृत्व में धूमधाम मनाया गया।इस दौरान प्रांत के विहिप के उपाध्यक्ष परशुराम कुमार,नालंदा जिले के बजरंग दल संयोजक कुंदन कुमार,प्रांत सहसंयोजक अभिमन्यु कुमार,जिला मंत्री सुबोध लाल, बजरंग दल सह संयोजक अनीश कुमार,सुरक्षा प्रमुख संजय यादव, जिला पूर्व संयोजक जीतू प्रताप, पूर्व जिला मंत्री कैलाश विश्वकर्मा, एवं रजौली के सम्मानित लोग मौजूद रहे ।प्रांत से आए विहिप उपाध्यक्ष परशुराम कुमार ने बताया कि हिंदू संगठित होकर रहें और एक दूसरे का मदद करें।साथ ही कहा कि लोगों को आपस में जात-पात ना देखें और सभी लोग हिंदू होने पर गर्व करें।वहीं जितेंद्र प्रताप जीतू ने बताया कि बजरंग दल ऐसा संगठन है,जो गरीब गुरवा का मदद करता है।उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर लोगों को बजरंग दल की आवश्यकता होती है,लेकिन बजरंग दल में कोई आना नहीं चाहता है।नालंदा जिले के बजरंग दल संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि जब तक मै जीवित रहूंगा,तब तक देश की सेवा करता रहूंगा,चाहे मुझे फांसी पर ही चढ़ना क्यों ना पड़ जाए अथवा चाहे जान क्यों ना चल जाए।इस दौरान रजौली प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्ति को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार बहुत ही गलत है।सभी भारतवासियों को सीख लेने की आवश्यकता है।बजरंग दल संयोजक पिंटू वर्मा ने बताया कि सभी हिंदू लोग एकत्र होकर बजरंग दल से जुड़े एवं सभी जाति एक होकर हिंदू एकता का परिचय दें।मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मनीष सिंह,नगर उपाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा,किसान मोर्चा संघ के ब्रह्मदेव,हरदिया पंचायत बजरंग दल संयोजक अनुज कुमार, समाजसेवी बब्लू सिंह,मनीष देव, बंटी सिंह, राज शिव मंदिर अध्यक्ष संतोष सिंह,राज शिव मंदिर उपाध्यक्ष नवीन कन्धावे, भोली सिंह, बबलू पंडित, संतोष वर्मा रौशन सिंह, दिनेश पांडे, बजरंग दल सह सयोंजक संदीप वर्मा,सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह,सुमित कुमार बिट्टू,जयराम सिंह गौतम ताती,निशांत कुमार, धोनी यादव मुकेश रविदास, गोपाल सिंह,राजू कुमार के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे। अंत में समाजसेवी बब्लू सिंह ने राम जी और भारत माता का जयघोष कर स्थापना दिवस मना कर एक-दूसरे को एकजुट होकर रहकर देश की सेवा के लिए आगे आने के लिए कहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space