प्रधान अग्निक प्रसादी चौहान के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली
मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अग्निशमन कार्यालय में शनिवार को प्रधान अग्निक प्रसादी चौहान के सेवानिवृत्त होने पर कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी गई।इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी मो. सैफुद्दीन,अग्निक ऋषिमुनि देव,लक्ष्मण कुमार,गुड्डू पासवान,राकेश कुमार,मधेश कुमार,सतीश कुमार,विरंजा कुमारी,रंजू कुमारी,रौशन कुमार एवं रंजीत कुमार राय भी मौजूद रहे।प्रधान अग्निक की विदाई के दौरान कर्मियों की आंखे नम थी।मौके पर मौजूद कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा प्रधान अग्निक ने कहा कि हर व्यक्ति जो सरकारी नौकरी में आता है।उसका एक कार्यकाल निश्चित होता है।नौकरी में रहने के दौरान वे पारिवारिक गतिविधियों में भाग कम ले पातें हैं,जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद वे अपना पूरा समय अपने परिवार एवं प्रियजनों के साथ बिता पाएंगे।जब तक वे नौकरी में रहे अपने पद की गरिमा बनाकर लोगों की सेवा कियें।वहीं अग्निशमनकर्मियों ने सेवानिवृत्त प्रधान अग्निक के भविष्य हेतु मंगलकामनाएं की।साथ ही फूलों की माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं भेंटस्वरूप उन्हें ब्रीफकेस,छड़ी,गीता आदि उपहार दिए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space