नरहट में एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नरहट (नवादा): थाना क्षेत्र के बरौली गांव में एक बंद घर से मेन गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर बक्सा में रखा आभूषण, नगदी समेत लाखों की चोरी कर ली गई है। चोरी की घटना के बाद गृह स्वामी काफी दहशत में है। गांव में भी दहशत है। गृह स्वामी कृष्ण मिस्त्री ने बताया कि हमारा पोता का तबियत खराब था उसको दिखाने के लिए सपरिवार आठ दिन पूर्व घर में ताला लगा कर पटना ईलाज के लिए चले गए थे। इलाज के बाद जब शुक्रवार को सुबह आठ बजे घर लौटे तो देखे की मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। मेन गेट का ताला टूटा रहने के कारण हम अवाक रह गए और आनन फानन में घर के अंदर गए तो देखा कि अंदर रूम का दरवाजा का ताला भी टूटा हुआ है। रूम में रखा बक्सा का ताला टूटा हुआ है सामान सब इधर उधर बिखरा हुआ है। तलासी लेने पर देखा कि बक्सा में रखा सोने चांदी का आभूषण एवं नगद 25 हजार रुपए गायब है। घटना की जानकारी के बाद पहुचे दल बल के साथ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने घटना स्थल पर पहुच के जांच शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष के सूचना के बाद नवादा से रंजीत कुमार के अगुवाई में एफ़एसएल टीम घटना की जांच कर साक्ष्य को संकलन किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को गम्भीरता से लिया जा रहा है। जल्द ही कांड का उद्भेदन किया जाएगा। घटना में शामिल चोरों को बक्सा नही जाएगा।
दो दिनों पूर्व झपटामार गिरोह ने उड़ाए दो मोबाइल : दो दिन पूर्व भी झपटमार गिरोह के बदमाशों ने शेखपुरा से दो लोगों का मोबाइल फोन झपट कर भाग निकला था। घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष ने फौरन एक्शन में आये और बाइक से भाग रहे बदमाशों का पिछा गस्ती दल एवं 112 की टीम द्वारा किया। बदमाश अपने को घिरता देख झिकरुआ गांव की तरफ घुस गए और अपना बाइक छोड़ कर फरार हो गया था। पिछा कर रही पुलिस ने बाइक को जप्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि झपटामार में शामिल बदमाशों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि झपटमार गिरोह में शामिल बदमाशों जो किसी भी कीमत में बक्सा नही जाएगा। घटना का जल्द उद्वेदन किया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space