अनुसूचित परिवार के दो पशुपालकों के बीच मुर्गियों एवं बकरियों का किया गया वितरण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अनुसूचित परिवार के दो पशुपालकों के बीच मुर्गियों एवं बकरियों का किया गया वितरण
कौआकोल(नवादा): प्रखण्ड के जेपी आश्रम सोखोदेवरा में मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा,नवादा के द्वारा प्रखण्ड के महुडर पंचायत के महुलियाटांड़ गांव के दो पशुपालक लाभुकों के बीच मुर्गियों एवं बकरियों का वितरण किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० जयवंत कुमार सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति उप-परियोजना के अंतर्गत दो पशुपालक किसानों को प्रत्यरक्षण कार्य के लिए सोनाली नस्ल के 32 मुर्गी एवं ब्लैक बंगाल नस्ल के चार बकरी एवं एक बकरा दिया गया। साथ ही इसके रख-रखाव,बीमारी प्रबंधन,आहार प्रबंधन आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर मौजूद कृषि विज्ञान केंद्र के पशु वैज्ञानिक डॉo धनंजय कुमार,अंगद कुमार आदि मौजूद रहे। वैज्ञानिकों ने कहा कहा कि मुर्गी एवं बकरी पालन से पशुपालक किसान आय का सृजन कर खुद को स्वावलंबन की ओर बढ़ सकते हैं एवं अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space