नवादा में 05 साईबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे , बगीचे की घेराबंदी कर पुलिस पकड़ा अपराधियों को I

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा में 05 साईबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे , बगीचे की घेराबंदी के पुलिस पकड़ा अपराधियों को
इस्लामिक फाइनांस बैंक से लोन, जुडियो और डॉमिनोज का फ्रेंचाइजी देने के नाम पर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से करते थे ठगी
नवादा : नवादा साइबर थाना की पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते एक साथ 5 साइबर अपराधियों को दबोचा है। साइबर थाना की पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर साइबर ठग एक बगीचे में बैठ कर लोगों को चूना लगाते थे। इस्लामिक फाइनांस बैंक से सस्ते दर पर लोन, जुडियो और डॉमिनोज का फ्रेंचाइजी देने के नाम पर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। साइबर थाना की पुलिस ने साइबर पुलिस पोर्टल पर आ रही शिकायतों पर आर्थिक अपराध इकाई ने साइबर अपराधियों की डिटेल उपलब्ध कराया था। साइबर थाना की पुलिस ने वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव से सटे एक बगीचे की घेराबंदी कर एक साथ 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इन सामानों की हुई बरामदगी : साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी के क्रम में साइबर अपराधियों के पास से 16 एंड्राइड मोबाइल,4 पन्ने का कस्टमर डाटा शीट ,4 आधार कार्ड ,4 वोटर कार्ड, 4 पैन कार्ड ,4 विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबर नाम ईमेल राज्य इत्यादि लिखा हुआ दो कॉपी को बरामद किया है।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी : साइबर थाना की पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर अपराधी नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव के केदार प्रसाद का पुत्र शशिकांत कुमार उर्फ बबलू, नरेश प्रसाद का पुत्र पवन कुमार ,बबलू कुमार का पुत्र शशिकांत कुमार, नालंदा जिले के बिहार शरीफ थाना क्षेत्र के खंडक पर मोहल्ले का निवासी शैलेंद्र कुमार का पुत्र शशिकांत सिंह उर्फ गुड्डू और दीप नगर थाना क्षेत्र के देवी सराय मोहल्ले का निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र रवि कुमार शामिल है। वहीं पुलिस की भनक लगते ही मौके से कई साइबर अपराधी भाग निकले वहीं पुलिस अन्य साइबर ठगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space