नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय छात्रावास में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली प्रखण्ड अंतर्गत हरदिया पंचायत के चिरैला स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय छात्रावास में बहुत ही धूमधाम से भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।इस दौरान पूर्व संचालक राजीव कुमार, छात्रावास प्रबंधक ओम प्रकाश आर्य,शिक्षक अमृत रंजन, राजन कुमार, सुनील कुमार एवं रात्री प्रहरी रविंद्र कुमार भी मौजूद रहे।शिक्षक अमृत रंजन ने छात्रों को श्रीकृष्ण जन्म के प्रसंग के बारे में बताया कि जब-जब धरा पर अत्याचार,दुराचार,पापाचार बढ़ता है,तब-तब प्रभु का अवतार होता है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश जनपद के मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र के दिन रात्री के 12 बजे कारागृह हुआ था।वसुदेव के पुत्र को देवकी ने जन्म दिया एवं नंद और यशोदा मैया ने पाला।इसी से एक भावपूर्ण भजन – नंद घर आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की।
हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की
आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,
नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की,
आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,
नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की…
श्रीकृष्ण अपनी लीला को लेकर बहुत ही प्रसिद्ध है,उनकी इन्हीं लीलाओं में बाल लीला सबसे प्रसिद्ध है।कृष्ण काव्य में सुकवि सूरदास ने बड़ी ही मार्मिक चित्रण किया है।श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं में माखन चोरी प्रसिद्ध है।
“बाल बिनोद मोद मन मोह्यो भक्ति प्राप दिखायो। सूरदास जसुमति को यह सुख सिव बिरंचि नहिं पायो।।”
प्रसिद्ध इसलिए है,उनकी हर बार की चोरी पकड़ी जाती है।एक प्रसिद्ध भजन “मैया मैं नहिं माखन खायौ।” याद आ रहा है ।
ऐसे ही बहुत सारी रोचक बातें शिक्षक ने बताए।सभी शिक्षक ने सभी छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।इस मौके पर छात्रावास के सभी 100 छात्रगण मौजूद रहकर पूजा अर्चना के बाद आरती एवं प्रसाद ग्रहण किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space