आहर में स्नान करने गए बालक की डूबने से हुई मौत, गोताखोरों ने निकाला शव
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आहर में स्नान करने गए बालक की डूबने से हुई मौत, गोताखोरों ने निकाला शव
नवादा : नवादा में स्नान करने गए एक बच्चे की आहर में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया। आहर में बच्चे का कुछ पता नहीं चल रहा था ,तो काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकाला गया. बच्चे की मौत के शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि जिले के नरहट थाना क्षेत्र के राधे बीघा गांव के रहने वाला मनीष कुमार, पिता मिथिलेश राजवंशी गांव के पास आहर में स्नान करने के लिए गया था। इसी दौरान गहरे पानी में वह चला गया, जिसकी वजह से वह डूब गया और फिर उसकी मौत हो गयी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और गोताखोर मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव को बाहर निकाला। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space