जीविका कार्यालय में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोविंदपुर, नवादा:- गोविंदपुर जीविका कार्यालय मे जीविका लखपति दीदी सम्मान समारोह का शुभारंभ रविवार को जीविका बीपीएम निवास शर्मा की अध्यक्षता में जीविका कार्यालय, गोविंदपुर के सभागार में किया गया जहां गोविंदपुर बाजार की फल विक्रेता कुमारी प्रिया देवी को काली समूह के द्वारा सम्मान के तौर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जीविका बीपीएम ने बताया की इस योजना के तहत प्रखंड अंतर्गत 3600 जीविका सदस्यों को लक्षित करते हुए उसके आए में न्यूनतम एक लाख रूपए का आय सृजन किया जाएगा. लखपति दीदी योजना महिलाओं के लिए एक स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम है. योजना के अंतर्गत महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें पैसा कमाने योग बनाया जाता है. लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को 1 लाख रूपए तक का लोन दिया जाता है. योजना महिलाओं को आर्थिक स्तर पर मजबूत करती है, यानी महिलाएं इस योजना के अंतर्गत अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लखपति दीदी योजना का आरंभ महाराष्ट्र के जलगांव में आरंभ किया था. इस मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक प्रवीण कुमार, सामुदायिक समन्वयक संजीत कुमार, पारस कुमार, गीता कुमारी, राजकुमार गुप्ता, मुन्नी कुमारी सहित सहित जीविका के सदस्य मौजूद रहे.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space