जांच चौकी पर ईएसआई के प्रतिनियुक्ति के बाद राजस्व में हुआ दोगुना बढ़ोत्तरी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली प्रखंड क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर डीटीओ नवादा द्वारा एमभीआई मो युसुफउद्दीन के नेतृत्व में पांच ईएसआई की प्रतिनियुक्ति के बाद राजस्व में पहले के अपेक्षाकृत लगभग दो गुना बढ़ोत्तरी हुई है।जांच चौकी पर ईएसआई किरण कुमारी,ईएसआई रिया कुमारी,ईएसआई शांतनु कुमार,ईएसआई धनंजय कुमार एवं ईएसआई दिव्य प्रकाश की प्रतिनियुक्ति प्रत्येक दिन रोस्टर के अनुसार तीन शिफ्टों में की गई है।डीटीओ नवादा के द्वारा 21 अगस्त को ज्ञापन संख्या 1312 के द्वारा आदेश निर्गत कर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के ड्यूटी के बाद वाहन के कागजातों में कमी रहने पर उनसे राशि वसूल की जा रही है।जिससे पहले के अपेक्षाकृत राजस्व दो गुना हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार पहले प्रतिदिन दो से ढाई लाख रुपए राजस्व की वसूली की जाती थी।वहीं अब बीते दिनों से चार से साढ़े चार लाख रुपए हो गई है।जांच चौकी पर प्रतिनियुक्ति के बाद पहले दिन साढ़े तीन लाख,दूसरे दिन सवा चार लाख एवं तीसरे दिन लगभग पांच लाख रुपए की प्राप्ति हुई है।जांच चौकी पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के बाद से इंट्री माफियाओं ने अपने-अपने हाथ पैर मोड़ लिए हैं।पदाधिकारियों के डर से वे लोग जांच चौकी के इर्द-गिर्द भी नजर नहीं आ रहे हैं।जबकि इसके पूर्व जांच चौकी पर पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटरों की मदद से इंट्री माफिया बिना जरूरी कागजों के भी वाहनों को पार करवाया जा रहा था।ईएसआई धनंजय कुमार बताते हैं कि यहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर और इंट्री माफिया का सांठ – गांठ से राजस्व की चोरी की जा रही थी,हमलोगों के पदस्थापित होने पर ओवरलोडिंग वाहनों की जांच,डबल चालक,मैकेनिकल आदि शुल्क लिया जा रहा है,जिससे पहले के अपेक्षाकृत राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space