नाबालिक युवती से छेड़छाड़ एवं ब्लैकमेल को लेकर दो पक्षों के मारपीट,जांच में जुटी पुलिस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली थाना क्षेत्र के नीचे बाजार में नाबालिग युवती से छेड़छाड़ एवं ब्लैकमेल करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।इस मारपीट में दोनों पक्षों से एक एक महिला घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष माहुरी टोला एवं दूसरा पक्ष कुंडला मोहल्ला का है।मारपीट की सूचना पर डायल 112 की टीम द्वारा घटनस्थल पर पहुंच मामले को शांत किया।साथ ही मारपीट में घायल लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे शिवपुरारी ने घायलों का इलाज किया।माहुरी टोला से पीड़ित पक्ष ने बताया कि शिवालय के समय उनका एक दुकान है,जिसपर एक नाबालिग युवती भी अपने परिवार का हाथ बटाने के लिए आया करती थी।युवती के दुकान में अकेले पाकर कुंडला मोहल्ला का एक युवक अक्सर छेड़छाड़ किया करता था।इस दौरान युवक ने बीते माह युवक ने दुकान के बोर्ड में रहे मोबाइल नंबर लेकर अक्सर युवती के सहेली के भाई बनकर कॉल करके परेशान करने लगा।इसी बीच बीते शुक्रवार की शाम को युवती के परिजनों द्वारा लड़के को रास्ते में बेवजह फोन आदि करने से मना किया गया,तब युवक भड़क गया और घर जाकर गोतिया घर की 10 महिलाओं एवं टाइगर, इबरार अंसारी,मोहिब अंसारी एवं काजिम अंसारी समेत 30 लोग युवती के घर के समीप हरवे-हथियार के साथ पहुंच गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे।इस दौरान एक महिला के हाथ में तेजधार हथियार से कट लग गया।वहीं कुंडला मोहल्ले के लोगों द्वारा बताया गया कि वे अपने बेटे के साथ हुए मारपीट के बारे में युवती के घर गए थे।इसी बीच गोल्डी एवं बिट्टू के अलावे अन्य लोगों ने लाठी – डंडे आदि से मारपीट करने लगे।जिसमें एक महिला घायल हो गई।जिसका इलाज अभी नवादा के पंचशील अस्पताल में चल रहा है।इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space