हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत रजौली प्रखंड पर माले खेग्रामस ने दिया धरना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत रजौली प्रखंड पर माले खेग्रामस ने दिया धरना
95 लाख महागरीबों को 60 हजार का आय प्रमाण पत्र जारी कर 2लाख रूपया सहायता राशि दो
सनोज कुमार संगम
रजौली भाकपा माले व खेग्रामस के संयुक्त आहवान पर हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत रजौली प्रखंड पर एक दिवसीय धरना काॅ. मेवालाल राजवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । मांगों से संबंधित 6 सुत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया जो क्रमशः उद्यमी योजना को पशुपालन से जोङते हुए 60 हजार रूपया क आय प्रमण पत्र जारी करे एवं सभी 95 लाख गरीबों को 2 लाख रूपया सहायता राशि देने ,सभी वासहीन परिवार को 5 डि. जमीन उपलब्ध कराने , कच्चा मकान वाले गरीबों को पक्का मकान देने की गारंटी करने बिहार सरकार सिंचाई विभाग ,वन विभाग की जमीन गरीबों के नाम वंदोवस्त किया जाय , स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाया जाय तथा बकाया बिजली बिल माफ किया जाय एवं सभी गरीबों 200 युनिट बिजली मुफ्त दो ,भ्रष्ट डीलरों के लाइसेंस रद्द करो और सभी गरीबों को 1 क्विंटल अनाज दो , सभी वृद्धा, विधवा ,विकलों को 3000 मासिक पेंशन लागू करने आदि मांग शामिल है । धरना को भाकपा माले जिला सचिव काॅ. भोला राम रजौली दक्षिणी जिला परिषद सदस्य सह रजौली प्रखंड सचिव काॅ. मेवालाल राजवंशी ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा 95 लाख महागरीबों को 2 लाख रूपया सहायता राशि देने से सरकार भाग रही है । मुठ्ठी भर संपन्न व्यक्तियों को देकर गरीबों से मूंह मोङ लिया है । गरीब आज भी भेङ बकरी के तरह एक रूम जीने को विवश है । वन विभाग व सिंचाई विमाग विहार सरकार की जमीन पर बसे गरीबों को बेरहमी से उजाङने में लगे है। जनवितरण प्रणाली व्याप्त लूट सरकारी संरक्षण में फल फुल रहे है। नेता ने कहा नीतिश मोदी की सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुउ है । ऐसी सरकार के खिलाफ भाकपा माले चौतरफा आंदोलन चलाने का आहवान किया धरना को काॅ. लखिया देवी ,माघो तुरिया ,नसीम समेत बङी संख्या में महिला पुरूष शामिल थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space