जनता दरबार में कई शिकायतों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जनता दरबार में कई शिकायतों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
नवादा जिलाअधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज की जनता दरबार में कुल 22 आवेदन आये। जिलाधिकारी ने बारी-बारी से आवेदनकर्ताओं से मिलकर शिकायतों के निवारण के लिए आश्वासन दिया और कई आवेदनों को का ऑन-स्पॉट निष्पादन किया।
आज की जनता दरबार में विद्युत, भूमि विवाद, नल-जल, झगड़ा, आपूर्ति, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए।
आज जनता दरबार में प्रखंड-नवादा सदर, पंचायत-खरॉट, पो0-ओढ़नपुर, ग्राम-आमीपुर के अनीता देवी, थाना-नारदीगंज, ग्राम-नारदीगंज के मुन्नी देवी, नवीन नगर नवादा नर्स कॉलनी के वीरेन्द्र कुमार, स्टेशन रोड नवादा के अनिता देवी, थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-माफी के हेमन्त कुमार, अंचल-पकरीबरावां के ग्रामीणवासी नरेश प्रसाद एवं अन्य, थाना-रोह, साकिन-महरामा डिह के गायत्री कुमारी द्वारा अपने-अपने शिकायतों से संबंधित आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को अविलम्ब जॉच कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया तथा कुछ मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट कर दिया गया।
आज की जनता दरबार में उप विकास आयुक्त नवादा श्री दीपक कुमार मिश्रा, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, प्रभारी जिला जन शिकायत पदाधिकारी श्री राजकुमार सिंहा, कला एवं सांस्कृति पदाधिकारी सुश्री प्रतिभा कुमारी, निदेशक डीआरडीए श्री नीरज कुमार, डीसीएलआर नवादा श्री गौरव कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space