गोविंदपुर में भारत बंद रहा सफल।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोविंदपुर, नवादा:- गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर चौक एवं बकसोती बाजार में अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष मोर्चा द्वारा बुधवार को गोविंदपुर में भारत बंद शांतिपूर्ण तरीके से किया गया. सुरक्षा के चाक चौबंद को लेकर गोविंदपुर थाना एवं नक्सल थाना, थाली की पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही. सड़कों पर एंबुलेंस एवं इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहा. दो पहिया वाहनों का भी परिचालन पूर्ण रूप से बंद रखा गया. एससी एसटी मोर्चा के लोगों के द्वारा पूरे गोविंदपुर बाजार सहित अन्य क्षेत्रों के खुले हुए सभी दुकानों को बंद करा दिया गया जिससे पूर्ण रूप से सन्नाटा सा पसार रहा. गोविंदपुर में बंद का जोरदार असर देखा गया.
एससी एसटी मोर्चा के नेतृत्व में आरक्षण के साथ छेड़छाड़ के विरोध में 21 अगस्त बुधवार को भारत बंद के तहत गोविंदपुर बंद किया गया. एससी एसटी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रिका राम, सचिव सुरेंद्र पासवान व बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम रतन राम ने कहा कि आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगा या फैसला दलित और आदिवासी विरोधी है जिससे पूरे भारत में आक्रोश है. आरक्षण का आधार आर्थिक आधार पर नहीं मिला था जो क्रीमीलेयर लागू करेंगे बल्कि सामाजिक शोषण छुआछूत के आधार पर आरक्षण दिया गया था. क्रीमीलेयर और दलित कोटा को बांटने की जो साजिश किया जा रहा है उसे हम लोग जमकर विरोध करते हैं. केंद्र की सरकार और सुप्रीम कोर्ट देश में अराजकता फैलाना चाह रही है. संविधान में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने समानता का अधिकार के तहत आरक्षण दिया था ताकि दलित महादलित समाज के साथ जो छुआछूत और भेदभाव है उसे समाप्त किया जाए लेकिन समाज के कुछ दलित विरोधी नेताओं के चापलूसी के चलते आज हमारा संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है और महादलित को अलग-अलग श्रेणी में बांटा जा रहा है. हम हरगिज सुप्रीम कोर्ट और सरकार के ऐसे घटिया नीति को नहीं मानेंगे और अपनी हक की लड़ाई हम लोग खुद लड़ेंगे. सुप्रीम कोर्ट को बैक फुट पर जाना होगा अगर ऐसा नहीं होता है तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. सरकार और सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला वापस लेना पड़ेगा नहीं तो हम लोग दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन करेंगे.
बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम रतन राम ने बताया कि 1 अगस्त को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आरक्षण पर क्रीमी लेयर एवं उपवर्गीकरण का जो व्यवस्था लागू किया है उसे वापस लेना होगा साथ ही बाबासाहेब का जो संसद भवन के पास स्टैचू हटाया गया है उसे पुनः स्थापित करना होगा. आजादी के 76 साल बीतने के बाद भी इन लोगों ने हम लोगों को अधिकार नहीं दिया है हमारा आरक्षण अभी तक लागू नहीं करने का काम किया है तो उसे समाप्त करने वाला कौन होता है. इसे वापस लेना होगा, इसके विरोध में हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और करते रहेंगे. सेंट्रल गवर्नमेंट एवं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हम लोगों को गुमराह किया जा रहा है. थाली थाना अध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्वक भारत बंद संपन्न हो गया. इस मौके पर बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम रतन राम, एससी एसटी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रिका राम, सचिव सुरेंद्र पासवान, सदस्य मेवालाल राजवंशी, राजकुमार राजवंशी, सुरेंद्र दास, रविंद्र रजक सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space