समेकित जांच चौकी के पहले धर्मकांटा बनकर तैयार,ओभरलोडिंग वालों की खैर नहीं
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत क्षेत्र स्थित सरकारी धर्मकांटा अर्थात वे ब्रिज पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है।धर्मकांटा के संवेदक द्वारा जिला परिवहन विभाग को सोमवार को सुपुर्द किया गया है।
झारखंड की ओर से आनेवाली गिट्टी वाहनों समेत अन्य वाहन समेकित जांच चौकी से होकर गुजरती है।इनमे बहुत सारे वाहन ओभरलोडेड होता है और सड़कों को काफी नुकसान भी पहुंचता है।सरकारी धर्मकांटा बनने से पूर्व परिवहन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा ओभरलोडेड वाहनों को समेकित जांच चौकी पर रोककर उसे लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित बांके मोड़ के समीप निजी धर्मकांटा पर ले जाकर वजन करवाना पड़ता था।इस दौरान कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पिटा था।साथ ही कानूनी कार्रवाई में आवश्यकता से अधिक समय लगता था।जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय ने बताया कि समेकित जांच चौकी से लगभग 500 मीटर पहले नवनिर्मित वे ब्रिज पूरी तरह बनाकर तैयार हो गया है और संवेदक द्वारा हैंड ओभर भी किया जा चुका है।यह धर्मकांटा पूरी तरह कंप्यूटरयुक्त है।साथ ही उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों में पदाधिकारियों की नियुक्ति शिफ्ट वाइज किया जायेगा।ताकि समेकित जांच चौकी से होकर गुजरने वाले ओभरलोडेड वाहनों पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space